माउंट कार्मेल स्कूल ने मनाई अपनी 25वीं रजत जयंती

उज्जवल हिमाचल। गगल

माउंट कार्मेल स्कूल गगल ने 25 वीं रजत जयंती स्कूल में बच्चों के कार्यक्रम करवाकर मनाई। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर ज्ञान ज्योति कॉलेज, रजोल के निदेशक वरिंदर चौधरी मौजूद रहे। इस अवसर पर माउंट कार्मल स्कूल पालमपुर के फादर जोसेफ विलानल भी मौजूद रहे। माउंट कार्मल स्कूल के प्रबंधक फादर मैथ्यू, फादर जॉनसन, प्रधानाचार्या सिस्टर एनिस भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आरंभ 25 मोमबत्तियां जलाकर किया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल की सबसे पहले अध्यापिका संजीली मनहास, सोनिका सूद भी इन सुनहरें पलों की साक्षी रहीं। रजत जयंती के उद्घायन समारोह में इस विद्यालय में सबसे पहले प्रवेश लेने वाली छात्रा आयूषी शर्मा भी मौजूद थीं।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...