स्मृति शोध संस्थान ने किया एक दिवसीय चर्चा सत्र का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

कुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी में एक दिवसीय चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। चर्चा सत्र का विषय ‘अंग्रेजों का पंजाब एवं पहाड़ी रियासतों में आगमन तथा स्थानीय लोगों द्वारा उनका प्रतिकार’ था। चर्चा सत्र के मुख्यवक्ता राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार ने अंग्रेजों से पूर्व पंजाब एवं पहाड़ी रियासतों की परिस्थिति, अंग्रेजों का पंजाब एवं पहाड़ी रियासतों में आने के कारण तथा अंग्रेजों का स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिकार आदि विषयों पर विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किए।

उन्होंने तत्कालीन प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं का क्रमशः वर्णन किया। मुख्यवक्ता के वक्तव्य के बाद चर्चा सत्र में उपस्थित अन्य प्राध्यापकों द्वारा विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष शोध संस्थान नेरी के निदेशक चेतराम गर्ग ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तत्कालीन बहुत सी घटनाएं, व्यक्ति एवं संस्थाएं ऐसी हैं, जिनका कहीं भी पुस्तकों में लेखन नहीं हुआ है।

अतः आज के इस चर्चा सत्र का मुख्य उद्देश्य ऐसी घटनाओं व्यक्ति एवं संस्थाओं को समाज के सम्मुख लाना है, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदाेलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, किंतु कारणवश उनका नाम लेखन या वर्णन कहीं नहीं हुआ है। चर्चा सत्र में डॉ. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. महेन्द्र सिंह व डॉ. तिलक राज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।