बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार नगर निगम शिमला : आयुक्त

कहा, पहली बार कैल्शियम क्लोराइड से साफ होगी बर्फ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

जिला में मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी में शनिवार काे सीजन का पहला हिमपात भी हुआ है। मौसम विभाग ने 8 और 9 जनवरी को भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नगर निगम शिमला बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार हो गया है। निगम ने शहर में बर्फ के दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए जगह,जगह पर रेत व मिट्टी रख दी है, जिससे यदि बर्फ गिरती है, तो फिसलन हो इसके लिए आसानी से बर्फ पर रेत व मिट्टी फैंकी जा सके।

यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने दी। उन्होंने बताया कि 120 वर्कर निगम के तैनात रहेंगे और बर्फबारी होने पर जेसीबी ,रॉबर्ट के सहयोग से रस्ता खोल देंगे। उनका कहना है कि इस बार निगम आईजीएमसी मार्ग पर केल्शियम क्लोराइड का इस्तेमाल कर बर्फ को साफ करेगा। अस्पताल के रास्ते जल्दी खुले इसके लिए प्राथमिकता दी गई है।