खिलाडिय़ों का भत्ता बढ़ाने पर मुनीष शर्मा ने जताया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बास्केटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष शर्मा ने खिलाडिय़ों का भत्ता बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का खिलाडिय़ों की डाइट मनी को दुगना करना खिलाडिय़ों के प्रति उनका स्नेह छलकता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी खिलाडिय़ों की डाइट मनी बढ़ाने के बारे में कई बार चर्चा हुई पर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गय। बहुत वर्षो से खेल संघों व सरकारी संघों की यह डिमांड मुख्यमंत्री तक जाती रही पर किसी ने इसमें 10 रुपये या किसी ने कुछ भी नहीं बढ़ाया लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे बढ़ाया ही नहीं अपितु दोगुना भी कर दिया।

खंड स्तर पर 50 से बढ़ाकर 100 जिला स्तर पर 60 से बढ़ाकर 120 और राज्य सतर पर 75 से बढ़ाकर 150 रूपये करना खिलाडिय़ों के प्रति स्नेह जताना अपने आप में जीता जागता उदाहरण है। बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी मुनीष शर्मा ने कहा की यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरगामी सोच का नतीजा है जिसके कारण यह डाइट मनी डबल की गई। उन्होंने कहा की बीते कुछ समय से कोई भी जिला यूनिट कम डाइट मनी और बढ़ती हुई महंगाई के कारण प्रतियोगिता करवाने से इनकार कर देते थे पर इस बढ़ी हुई डाइट मनी से आयोजकों को कोई अब कोई मुश्किल नहीं होगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से खिलाडिय़ों और खेल संघों में एक सुखद लौ दिखी है, जिसके लिए प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के धन्यवादी हंै।