हत्या और अपहरण के आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर

एसके शर्मा। हमीरपुर

पुलिस थाना बड़सर के तहत पड़ते भकरेड़ी गांव में एक युवती के अपहरण के दौरान साठ वर्षीय महिला पर ट्रक चढ़ाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रक चालक के साथी चालक को भी पुलिस ने वीरवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी व्यक्तियों को पुलिस ने बड़सर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को सोमवार 5 जुलाई तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी ट्रक चालकों की पहचान कैफ उर्फ गोलू निवासी गांव छत, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और हसन मोहम्मद निवासी गांव छत तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

कैफ बड़सर के रहने वाली एक युवती को बुधवार देर रात अगवा कर अपने साथ ट्रक में ले गया था, लेकिन रास्ते में उसने युवती को दूसरे ट्रक के चालक हसन मोहम्मद के साथ वापस भेज दिया। हसन मोहम्मद रात को जब युवती को सड़क पर उतारने लगा तो गांव के लोग ट्रक की ओर दौड़े। इस दौरान हसन ने ट्रक स्ट्रार्ट कर चला दिया।

भागते हुए युवती की साठ वर्षीय ताई ट्रक के टायर के नीचे आ गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई। इस संदर्भ में पुलिस ने दोनों आरोपी ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हत्या के आरोपी ट्रक चालक को वारदात के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि अपहरण के आरोपी ट्रक चालक को देर रात गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद दोनों को शुक्रवार को बड़सर न्यायालय में पेश किया गया।

उधर पुलिस उप-अधीक्षक बड़सर शेर सिंह ठाकुर का कहना है कि अपहरण और हत्या का मामला दर्जकर दोनों आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।