गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩा ही मेरा मकसद : राणा

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत सिकांदर के गांव कोहलवीं में विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर दर्जनों परिवार भाजपा छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। विधायक राजेंद्र राणा ने पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत। विधायक राजेंद्र राणा ने कोलंबी गांव से डागूं गांव तक एंबुलैंस सडक़ का निर्माण करने, कुएं के सौंदर्यीकरण तथा एससी बस्ती कोलवी के लिए जमीन की व्यवस्था करने पर सडक़ बनाने की भी घोषणा की।

पूर्व प्रधान सतपाल शर्मा को टौणी देवी सैक्टर का सहप्रभारी किया गया नियुक्त

उन्होंने पूर्व प्रधान सतपाल शर्मा को टौणीदेवी सैक्टर का सह.प्रभारी नियुक्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩा ही उनका मकसद है। अगर गांव आर्थिक रूप से संपन्न व स्वाबलंबी होंगे तो आत्मनिर्भर समाज की परिकल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर गांव.गांव जाकर स्वयं विकास कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं तथा जनता की समस्याएं भी जान रहे हैंए ताकि प्रत्येक समस्या का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर हो।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी में फीका रहा पर्यटन कारोबार, 30 फीसदी रही ऑक्यूपेंसी

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जनता की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। लोगों को विभागीय स्कीमों की जानकारी देंए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्कीमों से लाभान्वित हो सकें। वहीं देर शाम विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत जोल पलाही व सुजानपुर चौगान में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा इलाकावासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें