नाचन कांग्रेस ने किया महात्मा गांधी और शास्त्री को याद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

शुक्रवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन के द्वारा धनोटू में राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव केसरी लाल व जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान द्वारा की गई। वहीं, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष हरमेश अबरोल भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस नाचन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बिटिया के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर मृतिका की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के वचनों से सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अभी तक संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन किया गया। उन्होंने कहा कि भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की है।

उन्होंने कहा कि हरित क्रांति व श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा चंदेल, बीडीसी सदस्य कृष्णा वर्मा, जोन अध्यक्ष जंग बहादुर, गुरिया राम नाईक, रूपलाल डोगरा, डुमणुराम, नंदलाल, धनीराम, दिनेश कुमार, प्रताप राणा, शशिकांत, श्रवण कुमार, बलदेव ठाकुर, कृष्ण लाल, बिशन दास, रमेश कुमार, सोहनलाल, सुंदरलाल व विरेंद्र कुमार सहित सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।