नादौनः पिता को बचाने के लिए रिश्तेदार दे रहे पंचायत प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी

बेटी से अश्लील हरकतें करने का मामला है दर्ज

एनसी शर्मा। नादौन

अपने ही पिता पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाने वाली छात्रा के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। संबंधित पंचायत के उपप्रधान ने प्रधान की अगुवाई में नादौन थाना में शिकायत दर्ज करवा कर लड़की के एक रिश्तेदार पर जान से मारने की धमकी देना व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि धमकियां देने वाला व्यक्ति लड़की के आरोपी पिता को बचाने के लिए दबाव बना रहा है।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान गुरमीत कौर की अगुवाई में उपप्रधान संजीव कुमार, वार्ड पंच विनीत कुमार, बरधियाड पंचायत उपप्रधान गोविंद पठानिया तथा जलाडी़ पंचायत के प्रधान जगमोहन मनी उपस्थित रहे। संजीव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पीड़ित छात्रा के एक रिश्तेदार विपन ठाकुर ने उनके फोन पर पहले तो पीड़िता के आरोपी पिता को इस मामले में बचाने के लिए दबाव बनाया और जब संजीव ने इससे मना किया तो विपन ठाकुर ने उसे जान से मारने की धमकियां दी और गाली गलौज किया। संजीव ने बताया कि विपिन ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को धमकाया।

उन्होंने कहा कि पीड़िता की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इससे पूर्व पीड़िता भी आरोप लगा चुकी है कि उसके परिजन अत्यधिक दबाव बनाकर पिता के विरुद्ध दी गई शिकायत को वापस लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। गौर हो कि 2 दिन पूर्व ही छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसका बाप ही उसके साथ गलत हरकतें करता है और उसने छात्रा पर हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। लड़की ने घर से भागकर एक सहेली के घर शरण लेकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज ने बताया कि पंचायत उप प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।