नड्डा परिवार ने चार विधानसभा क्षेत्रों में बांटा स्वास्थ्य सुविधा सामान

जेपी नड्डा पुत्र हरीश नड्डा ने किया सामान का वितरण

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

देश भर में फैली कोरोना महामारी के रोकथाम के प्रयास जारी हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में इस महामारी से मुक्ति के लिए अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हे पी नड्डा के परिवार ने भी कमान संभाल ली है। जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा ने जहां अब सक्रिय राजनीति में भी अपना कदम रख दिया है वहीं अब वह अपने परिवार की परंपरा को निभाते हुए समाजसेवा में भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

सेवा भाव को समर्पित नड्डा परिवार ने पूरे बिलासपुर जिला में कोविड 19 से मुक्ति के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में कोविड मुक्ति संबधित समान प्रदान किया। विजयपुर स्थित नड्डा आवास में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड मुक्ति सामान का वितरण हरीश नड्डा ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर जिला के तीनों विधायकों सहित पूर्व विधायक ने यह कोविड मुक्ति सामान प्राप्त किया। समान में ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स, मास्क, सैनिटाइजर शामिल हैं।

हरीश नड्डा ने कहा की देश को इस समय एक एक व्यक्ति की जरूरत है और इसी भावना से हम भी देश के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा कृष्णा उत्कर्ष संस्थान के सौजन्य से हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते रहें हैं जिससे बिलासपुर जिला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा है। और अब भी उनका परिवार इस मुसीबत में बिलासपुर जिला के लोगों के साथ खड़ा हुआ है। हरीश नड्डा ने कहा की कोविद मुक्ति अभियान जन सहभागिता से ही संभव है लिहाजा लोग कोरोना के नियमो का पालन करते हुए इस अभियान में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया की उनकी माता डॉक्टर मल्लिका नड्डा के दिल्ली में व्यस्त होने के कारण उन्हें यह जिमेवारी मिली है जिसको वह पूरी तरह से निभाने का प्रयास करेंगे। वहीं, हरीश नड्डा की माता डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने दिल्ली से वीडियो कॉल के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली और विश्वास जताया की कोविड मुक्ति अभियान में सबके प्रयास कामयाब होंगे । बता दें की नड्डा परिवार की ओर से स्थापित सामाजिक संस्थाएं चेतना संस्था और कृष्णा उत्कर्ष संस्थान बिलासपुर जिला में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही हैं जिसकी संस्थापिका भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा हैं और कोविड मुक्ति अभियान भी उनकी प्रेरणा से चलाया जा रहा है।