नगर पंचायत नादौन को मिले तीन मनोनीत पार्षद

एमसी शर्मा। नादौन

 

नगर पंचायत नादौन में तीन मनोनीत पार्षदों की एसडीएम विजय धीमान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत नादौन के लिए अर्पित सेठी, नीरज जैन और मोहनी लाल को नगर पंचायत का पार्षद मनोनीत किया गया है। तीनों पार्षदों ने शपथ ग्रहण के उपरांत कहा कि वह लोग शहर के विकास के लिए पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करेंगे। इसके बाद सभी पार्षदों ने विजय अग्निहोत्री के साथ एक बैठक की जिसमें अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया कि शहर के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से शहर को देश के मानचित्र पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग केंद्र बनाने के लिए कसरत आरंभ कर दी गई है और इसके लिए धन राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। इसके अलावा हेलीपैड के लिए भी राशि उपलब्ध हो चुकी है, जबकि यहां पर्यटन विभाग का होटल बनाने के लिए भी प्रारूप भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है। शहर की सीवरेज का रुका हुआ कार्य भी आरंभ हो चुका है जो कि अंतिम चरण में है।

 

कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगराज, पार्षद शम्मी सोनी, उषा सोंधी, सुषमा अवस्थी, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, शहरी भाजपा अध्यक्ष राज कुमार, धर्मवीर सेठी, अजय सेठी, रमेश जैन, ओंकार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, तरसेम कपिल, नवल अवस्थी, निशांत शर्मा, प्रियतोश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।