सीएम जयराम ठाकुर की घोषणा, नगरोटा सूरियां बनेगी तहसील

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां
फतेहपुर विधानसभा में कांग्रेस लगातार जीतती आ रही है और इस बार भाजपा इस सीट को जीतने का प्रयास करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कांगड़ा दौरे के दूसरे दिन नगरोटा सूरियां में कही। इस मौके पर सीएम ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में 50 साल राज करने क बाद भी कांग्रेस यहां पर 50 वेंटीलेटर उपलब्ध करवाने मे नाकाम रही है। रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम जयराम ने नगरोटा सूरियां में 161.68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने नगरोटा सूरियां को तहसील बनाने की घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा की जब से सरकार बनी है तब से काम ही काम कर रही है। कोविड-19 के संकट काल में भी जनता साथ रही। कभी कल्पना नहीं की थी कि ऐसा वक्त भी आएगा।

अब 58 बिस्तर का होगा नगरोटा सूरियां अस्पताल

जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां को तहसील बनाने की घोषणा की। इसके अलावा देहरा जवाली सड़क सीआरएफ सेल्फ जाता है। उन मानकों के तहत सड़क आती है या नहीं। सीआरएफ के तहत ज्यादा पैसा उपलब्ध हो सके। धार जरोट में फ्लाईओवर की मांग की है। जितने रेलवे ओवर ब्रिज है यां अंडर ब्रिज हैं उनके समाधान के लिए केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष से बात हुई है और उन्हें इस बारे में स्वीकृति के लिए लिखेंगे। राज्य सरकार इसके लिए पैसा देगी। जो हिस्सा केंद्र का होगा वह केंद्र से मांगा जाएगा। मतलाहड़ से सोलदा, हरिजन बस्ती माता घाट से सियुहीं पंचायत व ढलाई चार सड़कों के लिए दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यह सड़कें बनेंगी। नगरोटा सूरियां में बाई पास की मांग भी पूरी होगी। नढोली हाई स्कूल से दस जमा दो करने की भी घोषणा की। साइंस कक्षाएं शुरू की जाएंगी। नगरोटा सूरियां अस्पताल के बिस्तरों की क्षमता 50 करने तथा पदों को भी मंजूर किया है।

करोड़ों रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। वहीं, 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने जलशक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं सहित पुलिस चौकी भवन की भी आधारशिला रखी। एक करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। उठाऊ पेयजल योजना के लिए एक साल के भीतर पूर्ण होनी चाहिए, इसी दिन यह उद्घाटन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जल शक्ति विभाग में एक करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना पलोडा व पनाल्थ ,सिद्दपुर घार एक साल के अंदर बन कर उद्घाटन के लिए तैयार हो जानी चाहिए।

जनता ने बताया, गरीब का बेटा भी चला सकता है सरकार

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप जनता ने दिखा दिया कि बड़े परिवार का बेटा नहीं बल्कि एक गरीब परिबार का व्यक्ति भी इस प्रदेश को चला सकता है। जनसभा में सीएम जयराम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

बढ़ रहे कोरोना के मामले, लॉकडाउन की भी जरूरत नहीं

सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। आगे क्या परिस्थितियां रहेगी यह देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अभी इन मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। सीएम जयराम ठाकुर आज जवाली के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धरा 370 हटा कर दिखा दिया।

2022 में फिर खिलेगा कमल : कपूर

कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि जवाली में भाजपा के शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार 2022 में फिर से सत्ता में आएगी फिर से कमल खिलेगा। यहां पर जुटी भीड़ ने जता दिया है कि जनता भाजपा के साथ है। भाजपा लोगों की सरकार है और लोगों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर देहरा विधायक होशियार सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, विधायक रीता धीमान, राकेश जम्वाल और रविंद्र धीमान भी मौजूद रहे।