संगरूर की नयना ने 12वीं कॉमर्स में हासिल किए 97 प्रतिशत अंक

अखिलेश बंसल/बरनाला

संगरूर के प्रसिद्ध समाजसेवी दर्शन राम बांसल की पौत्री नयना का चार्टेड अकाउंटेंट बनने का रास्ता साफ हो गया है। उसने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं जमात की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नयना के पिता राज कुमार बांसल और माता ममता बांसल को अपनी बेटी की मेहनत पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि नयना संगरूर के गुरनाम सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। उसका कहना है कि वह र्चोटड अकाउंटेंट बनेगी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा भी हासिल करेगी। कॉमर्स की परीक्षा में से सर्वोत्तम अंक हासिल करने पर स्कूल के प्रबंधकों, स्टाफ अध्यापकों, क्षेत्र की समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं ने नयना के परिवार को बधाई दी है और इलाका की मेहनती लड़कियों पर गर्व किया है।