विजयदशमी पर लिया राष्ट्र रक्षा का प्रण

एमसी शर्मा। नादौन
नादौन के साथ लगते डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने विजयदशमी पर ऑनलाइन गतिविधियों द्वारा राष्ट्र रक्षा का व्रत लिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि डीएवी भडोली के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने इसी दिन लंका के राजा रावण का वध करके सीता को मुक्त करवाया था। उन्होंने कहा कि सभी पर्व व्यक्ति और समाज के जीवन में नई प्रेरणा उत्साह पैदा करने का काम करते हैं,और यदि पर्वों को सही भावना के साथ मनाया जाए तो समाज में सद्भावना एवं कर्तव्य निष्ठा का भाव जागृत होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा छठीं से नवमीं तक के बच्चों के लिए संवाद एक्टिविटी रखी गई थी तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए भजन गायन एक्टिविटी का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस गतिविधि करवाई गई। राणा ने बताया कि सभी बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर मुस्कान, पायल, आरोही, सूर्यांश, नंदनी, कृतिका, शानवीं, रुद्रांश, संचिता, परिधि, अंकित, कार्तिक, यशिका, आर्यन चोपड़ा, वंशिका, अर्शी, प्रिया, अर्चिता, सक्षम, काव्य, दृष्टि, शगुन, अपूर्व, सूर्य डोगरा, सायरा, गरिमा, अपूर्व, सानवी, हर्षित, आरुषि, आदित्य, श्रेया व रुद्रांश सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।