राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लाने का उद्देश्य छात्रों का स्वर्गिण विकास करना : गोविंद सिंह ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। सोलन

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि नई राष्ट्रीय नीति के माध्यम से छात्रों का स्वार्गीण विकास सुनिश्चित होगा । इस नीति पर विस्तृत चर्चा के लिए आज सोलन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की । इस दौरान शिक्षकों सहित सेवानिवृत्त शिक्षाविद उपस्थित रहे व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में और किस तरह के सुधार किये जा सकते है जो कि छात्रों के लिए लाभकारी हो इसके लिए शिक्षा मंत्री हर जिले मे कार्यशाला लेकर शिक्षकों से संवाद कर रहे है। सोलन में हुए संवाद में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के सुझाव भी सुने व किस तरह से नई शिक्षा नीति को बेहतर से बेहतरीन किया जा सकता है इस पर विचार विमर्श हुआ ।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लाने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य छात्रों का स्वर्गिण विकास कर सके । ताकि वह व्यवहारिक शिक्षा लेकर अपने जीवन में कामयाब हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ऐसा राज्य होगा जो कि सबसे पहले इस नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करेंगे इसी लिए इस तरह की कार्यषालाए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश के स्टालारज के तरह 650 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गई है।