उत्तराखंड के मांऊट रुद्रगेरा चोटी पर फहराया राष्ट्रीय धव्ज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की भलून पंचायत के निवासी दिलदार सिंह सपुत्र तारा सिंह ने एस एस बी अभियान दल मे शामिल होकर 19091 फुट ऊंची मांऊट रुद्रगेरा चोटी पर राष्ट्रीय धव्ज और बलध्वज फहरा कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। इससे पहले माउंट थेलु की चोटी भी फतह की है। दिलदार सिंह अपनी सेवाएं एस एस बी ट्रेनिग सेंटर ग्वालहम उत्तराखंड में बतौर इंस्ट्रक्टर दे रहे हैं। इस अभियान दल के लीडर सुबोध कुमार चंदोला जो कि माउंट एवरेस्ट सहित कई चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुके है।

यह भी पढ़ें:  शाहपुर महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने लिखनू कला प्रतियोगिता में लिया भाग

दिलदार सिंह ने बताया कि 14 सितम्बर को रुद्रगेरा बेस कैम्प को रवाना होकर  22 सितम्बर सुबह 7ः20 बजे दल ने माउंट रुद्रगेरा 19091 फीट चोटी को फतह किया। व 27 सितम्बर को गंगोत्री वापिस पहुंचे। इस दौरान दल मे शामिल सदस्य मुख्य आरक्षी – वाश चंद जोशी, मुख्य आरक्षी – नरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी- दिलदार सिंह, आरक्षी – प्रदीप सिंह, आरक्षी प्रबल प्रताप सिंह, आरक्षी -अरविंद गागरे, आरक्षी – इंद्र सिंह रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें