हिमाचलः भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बंद

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बड़वास के समीप कालीढांग में भूस्खलन होने से मार्ग लगभग 8 घंटे से बाधित हैए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है, देर रात से वाहनों की आवाजाही थमी हुई है, स्थानीय प्रशासन सहित एनएचएआई के अधिकारियों ने पिछले 8 घंटे से सुध नहीं ली है। जिसके कारण जहां नगदी फसल को लेकर मंडी जाने वाले दर्जनों वाहन खड़े हो गए है, वहीं आपातकाल में अस्पताल जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों में स्थानीय प्रशासन, एनएचएआई, व सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ेः- नहीं लौटे घर 14 और 11 वर्षीय भाई, पिता ने मांगी पुलिस से मदद

यह भी पढ़ेः- 108 टीन बिरोजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मौका से मिली जानकारी के अनुसार बड़वास के समीप कालीढांग में बारिश के चलते देर रात से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बन्द हुआ है। इन दिनो मार्ग को खुला करने का कार्य चल रहा है, जिसके कारण पहाड़ी संरचना वाले क्षेत्र में पीछे से पहाड़ टूटकर आ रहे है। इनके अतिरिक्त सम्बन्धित क्षेत्र में वर्षों से माइनिंग का कार्य जगह-जगह चला रहा, और पहाड़ अंदर से खोखले हो गए है, इसलिए हल्की सी बरसात बड़ी आफत लेकर आती है, जो कसर माइनिंग से बची होगी। उसे कार्य कर रही कमनियां पूरा कर रही है, कम्पनी बेतरतीब कटिंग कर रही है, सड़कों के किनारे गहरी नालिया काट कर पानी के बहाव को एक तरफ डाल रही है, सड़क से निकलने वाले मलबे को भी बेतरतीब नालों में डाल रही है। इसलिए पहाड़ियों के वातावरण में बदलाव आ रहा है, और भूस्खलन लगातार हो रहे है।

यह भी पढ़ेः- महिला सिक्योरिटी गार्ड का अध नग्न व्यवस्था में मिलने से मचा हड़कंप