रांची में कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ के पहलवान ‘सूरज’ ने चमकाया नाम

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

झारखंड के रांची में राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता में अंडर 15 कैटेगरी वेट में 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक आयोजित खेल प्रतियोगिता में 68 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया जिसमे नालागढ के ढांग निहली निवासी सूरज चंदेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। सूरज चंदेल पिछले लगभग 3 सालों से रेसलिंग मैं कडी मेहनत कर रहा है। एन आई एस कोच भगत जोनी सिंह ने बताया की हमारे क्षेत्र मे खिलाडियों के लिए सुविधाओं का काफी अभाव है। जिस के लिए सरकार को इसकी ओर धयान देना चाहिए ताकी यूवा वरग का नशों की ओर से धयान हटा कर खेलों की और ले जाया जा सके।

कोच भगत जॉनी सिंह ने बताया कि वह अपने गुरु कुलदीप राणा के नकशे कदम पर आगे बढ रहे है जिसके चलते आज हमारी अकैडमी जय महावीर कुश्ती के नौजवान खिलाड़ी सुरज ने कांसय पदक हासिल किया उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि यदि उन्हें सरकार की तरफ से अच्छी सुविधा मिलती है तो वह नालागढ क्षेत्र से अच्छे पहलवान तैयार कर सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में अहम भूमिका निभा सकेंगे ।

सूरज चंदेल की इस उपलब्धि पर उनके पेतृक गांव ढांग उपरली सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं जब सूरज चंदेल के पिता अमरनाथ से बात की तो उन्होंने कहा की उनके बेटे सूरज चंदेल को कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया है उससे वह बेहद खुश हैं और उन्हें जगह-जगह से बधाई के संदेश प्राप्त हो रहे हैं और सूरज चंदेल की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस मोके पर नालागढ़के पूर्व विधायक के.एल.ठाकुर, ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर सूरज चंदेल को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि नालागढ़ क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए जो मूलभूत सुविधाओं की कमी है उनको जल्द पूरा करवाने के लिए वे प्रयास करेंगे।