डीएवी नगरोटा सूरियां में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरिया

आज डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में गणित दिवस मनाया गया। गणित अध्यापक अनुराग शर्मा, सुमन और सरिता ने कक्षा तीसरी, सातवीं और नवीं के विद्यार्थियों से विभिन्न गतिविधियां करवाईं। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों आराध्या, वैष्णवी, अनाया, इशिता, सान्वी, सूर्यांश, शनाया, वान्या, भाविका, यशिका और कनिष्क ने गणित के अलग-अलग आकार को पकड़ कर उनका महत्व बताया। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों को जीवन में गणित के महत्व के बारे में बताया।