नटनेड़ बनी नई पंचायत, लाेगाें में खुशी की लहर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बल्ह विकास खंड में पैड़ी पंचायत का विघटन कर नटनेड़ नई पंचायत बनाने के प्रस्ताव से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। रविवार को गजनोहा में पंचायत बनाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने बैठक कर स्वागत किया और लड्डू बांट अपनी खुशी जताई है। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी रुप सिंह राणा ने की, जबकि बैठक में नेत्रचंद शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाजसेवी रुप सिंह राणा ने कहा कि नटनेड़ को पंचायत बनाने के लिए ग्रामीण पिछले लंबे समय से संघर्षरत थे, लेकिन इस स्तर पर उनकी कोई सुनवाई न हो रही थी।

उन्होंने बताया पैड़ी पंचायत का दायरा करीब 18 किलोमीटर के करीब था, जिसके कारण पंचायत संबंधि कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था और समय भी व्यर्थ होता था, लेकिन अब सरकार ने पैड़ी पंचायत का विघटन कर नटनेड़ पंचायत का गठन करने का प्रस्ताव देकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि नई पंचायत में लोहारड़ी, गजनोहा,घेरा, चौक, बाग, सकडोहल, क्यार व हवानी घौड़ गांव शामिल होंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नई पंचायत के गठन के लिए ग्रामीण बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी व हेमपाल राणा से मिलकर उनका आभार जताएंगे और उन्हें नई पंचायत के गठन के साथ ही यहां पर विकास का नया अध्याय शुरु करने का आग्रह करेंगे। इस मौके पर नेत्र शर्मा, चुनीलाल शर्मा, बिट्टू राणा, बलवंत कुमार, मुंशी राम यादव, केशव शर्मा, किरण शर्मा, रमेश राणा, महेंद्र सिंह, खेम सिंह व सतेंद्र वर्मा सहित अनेक प्रबुद्वजन मौजूद रहे।