नवीन शर्मा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायज़ा

नवीन शर्मा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए।

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने गत दिनों लगातार बारिश के कारण हुए नुक़सान का हमीरपुर विधानसभा की जंगल रोपा, ब्राहलड़ी, नाल्टी, बजूरी, बाड़ी फर्नाेल, अणु व चमनेड़ पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया। नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में देवतुल्य जनता से साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक लोगों को न कोई मुआवजा मिला है ना कोई सहायता यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।

लोगों के घर गिर गए हैं, पशुशालाएं गिर गई हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दिल्ली में जाकर हाथ फैलाने का काम करते हैं और वापिस हिमाचल आकर केंद्र की मोदी सरकार को कोसने का काम करते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू की नाकामी है पहले जो जनता को धोखा देकर झूठे वादे कर के सत्ता में आए और अब प्रदेश उनसे संभल नहीं रहा है। बौखलाहट इतनी है कि खुद की पार्टी की सांसद के ऊपर भी आरोप प्रत्यारोप करने लग पड़े हैं। एक तरफ बोलते हैं कि सांसद संसद में बात नहीं रख रहे हैं दूसरी तरफ उन्ही की कांग्रेस पार्टी संसद को चलने ही नहीं दे रही है और कभी अविश्वास प्रस्ताव लेके आ जाते हैं, तो कभी संसद में हंगामा करते हैं।

यह भी पढ़ेंः विधायक संजय रत्न का पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि पर पलटवार

नवीन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी विधायक पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार आपदा ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और देवतुल्य जनता के दुख को बाँट रहे हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए खड़ी है और पहले भी केंद्र की टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर के उचित मुआवजा सरकार को दे चुकी है और आपदा की इस विकट परिस्थिति में आगे भी केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें