दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाएंगे नवोदय के पूर्व छात्र

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जवाहर नवोदय के प्रथम बैच का मिलन समारोह तरकवाड़ी में आयोजित किया गया। इस दौरान नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा समाज की शांति की कामना के लिए हवन यज्ञ भी आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल तथा शिक्षकों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय प्रथम बैच के छात्र रहे रह चुके सामाज सेवी भूपिंद्र बन्याल ने बताया कि नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र विभिन्न सामाजिक प्रकल्प भी चला रहे हैं, कोविड के दौरान भी जरूरतमंदों को आक्सीमीटर तथा आक्सीजन कंस्ट्रेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए इसी तरह से गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल भी पूर्व छात्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं इस बाबत केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में समारोह भी आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा गरीब बच्चों को दस जमा दो के बाद कोचिंग की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी कोष तैयार किया गया है। भूपिंद्र बन्याल ने कहा कि नवोदय विद्यालय डूंगरी से पढ़ाई कर चुके छात्रों की एक डायरेक्टरी भी बनाई जा रही हैं जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों की मदद समाज के लिए उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि विदेशों में नौकरी कर रहे नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का भी समय समय पर सामाजिक प्रकल्पों को आगे बढ़ाने में सक्रिय योगदान प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने निर्णय लिया है कि आगामी वर्ष से एक ब्लाक में पांच सबसे पिछड़े गांवों को गोद लिया जाएगा तथा वहां के बच्चों को विभिन्न विषयों की निशुल्क कोचिंग सुनिश्चित की जाएगी इसके अतिरिक्त पर्सनेलटी डिवल्मेंट कैंप भी आयोजित किए जाएंगे ताकि इन गांवों के बच्चे आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए भी प्रकल्प आरंभ किए गए हैं।

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल जीएस तोमर ने पूर्व छात्रों के सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का नियमित तौर पर विद्यालय को पूरा सहयोग प्राप्त होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार, उपप्रधानाचार्य निशि गोयल, सतपाल भाटिया, प्रवक्ता अजय चौहान सहित विभिन्न पूर्व छात्र उपस्थित रहे।