शरण कॉलेज और स्कालर्ज में संपन्न हुआ नवरात्रि पर्व

उज्ज्वल हिमाचल। घुरकड़ी

नार्दन इंटरनेशनल एजुकेशन रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी कांगड़ा के प्रांगण में रामनवमी के दिन पिछले आठ दिनों से मनाए जा रहे नवरात्रि पर्व का अंत भजन कीर्तन व कंजक पूजन के साथ हुआ। नौ दिनों के दौरान प्रांगण में मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना की गई। जिसमें नॉर्दन इंटरनेशनल के प्रबंधक, चेयरमैन अंशुल सैनी, निदेशक शालिनी सैनी, एकेडमिक डायरेक्टर मल्लिका शर्मा सैनी, प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा सहित सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी।

नर्सरी से बारहवीं तक के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया

नवरात्रि पूजन में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं के साथ, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी दी। प्रतिदिन नौ दिन तक कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुई फिर भजन कीर्तन होता रहा। नवरात्र के अंतिम दिन स्कालर्ज इंटरनेशनल के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया। साथ ही गायक सुनील सूफी ने अपने भजनों से मां की स्तुति करते हुए काफी समां बांधा। तत्पश्चात डीएलएड, बीएड की छात्राओं व स्कूली छात्र-छात्राओं ने डांडिया व गरवा का लुत्फ उठाया।

स्कूली छात्रों ने नृत्य कर रामायण की झलकियां प्रस्तुत की

स्कूली छात्रों द्वारा नृत्य कर रामायण की कुछ झलकियां प्रस्तुत की गई। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रामलीला मंचन हुआ जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रामायण के अन्य किरदारों की भूमिका अदा की। रामलीला के उपरांत स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल की रामलीला टीम ने चेयरमेन अंशुल सैनी के साथ रावण दहन किया। अंत में प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा व स्कलर्ज इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा ने सभी को नवरात्र और विजयदशमी के महत्व के बारे में बताया।

ब्यूरो रिपोर्ट घुरकड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें