खड्ड में फंसे दो युवकों को NDRF की टीम ने निकाला बाहर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के कस्बा ज़सूर की जब्बर खड्ड के आए तेज बहाव में फंसे बाहरी राज्य के दो युवकों को NDRF की टीम मसीहा बनी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव से सुरक्षित निकाल लिया। सुरक्षित निकाले गए युवकों की पहचान अमर शर्मा पुत्र अजय विश्वकर्मा तथा छोटू शर्मा पुत्र पमल शर्मा जिला औरँगाबाद महाराष्ट्र के तौर पर हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक फोरलेन निर्माण कम्पनी में कार्यरत हैं। सुबह बारिश के कारण काम से छुट्टी के चलते दोनों युवक भलून स्थित अपने क्वॉर्टर में जा रहे थे। इस दौरान करीब 9 बजे खड्ड में आये तेज बहाव में दोनों युवक फंस गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी तो प्रशासन द्वारा NDRF की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब सवा एक बजे दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ेंः सामाजिक संगठन पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे, सीएम राहत कोष में दी सहायता राशि

इस मौके पर रेस्क्यू आप्रेशन में पुलिस जिला नूरपुर के SP  अशोक रत्न , SDM गुरसिमर सिंह, DSP विशाल वर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान, NDRF टीम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। करीब चार घण्टे खड्ड के बहाव में फंसे रहे युवकों की साँसें अटकी रही तो सैंकडों लोगों भी NDRF टीम का हौसला बढ़ाते रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें