युवाओं को सेना भर्ती के लिए दी जाए एक वर्ष की छूट : एबीवीपी

उज्जवल हिमाचल टीम। ऊना/रामपुर बुशहर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं को सेना भर्ती में छूट देने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री सचिन लगवाल ने कहा युवाओं की सेना की भर्ती परीक्षा में एक वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाए। कोरोना से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तो दूसरी तरफ भर्ती प्रक्रिया नियमित अंतराल में नहीं हो पाई। कोविड के कारण प्रतिबंधित क्षेत्रों में फंसे परीक्षार्थी भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से चूक गए। परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो, इसलिए उन्हें एक अतिरिक्त मौका मिलना चाहिए।

विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक डिंपल ठाकुर ने कहा पिछले एक वर्ष से भारतीय सेना की परीक्षा न होने के कारण बहुत से युवाओं की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री के समक्ष यह मांग रखी है कि ऐसे सभी युवाओं को सेना की भर्ती परीक्षा देने के लिए आयु सीमा में एक व र्ष की विशेष छूट दी जानी चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर जिला संयोजक प्रदीप ठाकुर ने कहा है कि अगर इन परीक्षार्थियों की आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान की जाती है तो बहुत से युवाओं का सपना साकार हो जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने सेना में भर्ती होने वाले परीक्षार्थियों के लिए आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान करने की मांग की। इस संबंध में संगठन ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। कोविड-19 के कारण प्रतिबंधित क्षेत्रों में फंसे परीक्षार्थी भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से चूक गए। ऐसे अप्रत्याशित रूप से परीक्षा से वंचित रह जाने के कारण कड़ा परिश्रम कर रहे परीक्षार्थियों का सेना में शामिल होने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो, इसलिए उन्हें एक अतिरिक्त मौका मिलना चाहिए। परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा देने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुए रक्षा मंत्री से यह मांग की गई है।