नीट परीक्षा में मिताली ने 615 व अंशुम ने हासिल किया 577वां स्थान

कार्तिक। बैजनाथ

परमार्थ अंतरराष्ट्रीय विद्यालय की छात्राओं में मिताली बिष्ट तथा अंशुम धीमान ने नीट की परीक्षा में 615 तथा 577 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुभाष गिर, निदेशिका इंदु गोस्वामी व प्रधानाचार्य अंजना गुलेरिया ने छात्रों तथा अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन कर अन्य विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ाया है। विद्यालय को आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में विद्यालय के अनेक छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे।