बिना बरसात के ही यहां सड़क पर बह रहा पानी!

कार्तिक। बैजनाथ

उपमंडल के पवित्र स्थल महाकाल बाजार शराब के ठेके के सामने सड़क के बीच में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से जल शक्ति विभाग की पीने के पानी की पाइप कई जगह टूट जाने से सड़क में पानी बहता नजर आ रहा है। महाकाल बाजार के दुकानदारों मे राजेश राणा, सुनीता कटोच, केहर सिंह, दीपक बक्शी, मोहन लाल, निशा देवी व राकेश आदि का कहना है कि पिछले एक महीने से आईपीएच की पाइप के लीक होने से सड़क में पानी बह रहा, जिससे दुकानदारों, राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। इसके साथ सड़क भी उखड़ गई है। वहीं, लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति भी कम हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में 15 अक्तूबर को लिखित शिकायत करने पर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता बैजनाथ को अवगत करवाया गया था। तब उन्होंने एक ही आश्वासन दिया कि ठेकेदार को काम दे दिया है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद फिर सुपरवाइज़र जोशी से बात हुई, तो उन्होंने जवाब दिया कि बदलने के लिए हमारे पास पाइपें नही है। फिर एसडीओ बैजनाथ से सुबह से टेलीफोन द्वारा संपर्क कर रहे हैं, तो जनाब फ़ोन नही उठा रहे हैं।

हार फार से उन्होंने अधिशाषी अभियंता पालमपुर में दूरभाष से बात करनी चाही, तो कार्यालय से कहा गया कि साहब ज़िला से कही बाहर गए हैं। उन्होंने विभाग व अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग की ऐसी कार्यप्रणाली होगी, तो सरकार का पैसा ऐसे ही व्यर्थ किया जा रहा है। वहीं, इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़
रहा है।