विजदशमी-कुल्लू दशहरा विषय पर ऑनलाइन वेबिनार

अरुण पठानिया। रैहन

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के एक भारत श्रेष्ठ क्लब की ओर से विजदशमी-कुल्लू दशहरा विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित स्वतंत्र फिल्म निर्माता व लेखिका, लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित, ह्यूमन राइट कमीशन इंडिया द्वारा पुरस्कृत, इंटरनेशनल फि़ल्म फेस्टिवल शिमला की फाउंडर डॉ देवकन्या ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के पारंपरिक और मिथकीय कथाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

इस आयोजन में राजकीय महाविद्यालय देहरी, फारूक कॉलेज, ऑटोनॉमस कालीकट केरल, मारइवॉनियस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम, केरल के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ श्रीराम स्तुति से हुआ। प्राचार्य देहरी कॉलेज डॉ अश्वनी अवस्थी ने इस आयोजन हेतु इबीएस बी.क्लब को शुभकामनाएं दी। फारूक कॉलेज केरल के इबीएस बी कॉर्डिनेटर डॉ. आएशा स्वप्ना और डॉ सोनी जॉर्ज ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए महाविद्यालय देहरी के ईबीएस बी क्लब को बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ कामाक्षी लुम्बा ईबीएस बी कोआर्डिनेटर राजकीय महाविद्यालय देहरी ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।