शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर के सात छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में हुआ चयन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर के श्री साईं विश्वविद्यालय में 3 मई को हुए प्लेसमेंट ड्राइव में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के सात छात्रों का चयन हुआ है। ये छात्र एक्लेरैक्स बहुराष्ट्रीय कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे। प्रो. भानुप्रताप सिंह की अगुवाई में महाविद्यालय के तीस छात्रों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया से गुज़रने के बाद बीबीए विभाग की सुहानी, ॠषभ, राहुल, अंजलि, तनूजा तथा बीसीए विभाग के दिव्यांश और संचित चयनित हुए हैं। अपने कार्यालय में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कार्यकारी प्राचार्य प्रो. अरुणचंद्र ने कहा कि महाविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ सात छात्रों का चयन हुआ हो।

उन्होंने सात छात्रों काे आगामी सफलतम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि मात्र स्नातक स्तर की पढ़ाई ही आपका अन्तिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए अपितु ओर अधिक चमकदार और बेहतरीन करियर हेतु एमबीए या एमसीए करने का उद्देश्य निर्धारण करें तभी पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे। आप युवा है, प्राप्य अवसरों को भुनाने के लिए अधिक जोश, ऊर्जा, कर्मठता और लगन, आस्था से कार्य करें। मनवांछित सफलताएं अवश्य फलीभूत होंगी।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी चयनित विद्यार्थियों को दी हार्दिक मंगलकामनाएं 

उन्होंने विभागीय समन्वयकों डॉ. मीनाक्षी और डॉ. दिवाकर के साथ-साथ प्राध्यापकों प्रो. दीप्ति, प्रो. भानु, प्रो. सुरेश, प्रो. अनीता, प्रो. प्रियंका, प्रो. स्वाति, प्रो. महक, प्रो. दिशा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी सफलताओं का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत के साथ आप सबके गहन समर्पण और उत्कृष्ट कोटि की अध्यापन कला को जाता है, तभी संस्थान ऐसे होनहारों की प्रतिभाशक्ति से विकास की ओर उन्मुख हो पाते है। अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा।अपने संदेश में उन्होंने श्री साईं विश्वविद्यालय प्रशासन का भी धन्यवाद किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक मंगलकामनाएं दी।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...