कुछ लोगों की लापरवाही लोगों पर ही पड़ रही भारी : सुरेश कुमार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा सूबे में कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर प्रदेश में रविवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, कुछ लोगों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। ताजा मामले में सरकार के दिशा-निर्देशों के बावजूद सुंदरनगर में ढाबा और मिठाइयों की दुकाने खुली रही। बेशक पुलिस के द्वारा कुछ ढाबों पर कार्यवाही करते हुए इन्हें बंद भी करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद मिठाइयों की दुकानें पूरा दिन खुली रही और इनमें लोगों का जमघट लगा रहा।

बता दें कि सुंदरनगर कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले एक माह से हॉट स्पॉट बना हुआ हैं। वहीं, प्रदेश सरकार ने संपूर्ण हिमाचल में रविवार को डेली नीड्स और दवाई की दुकानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद सुंदरनगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा किस प्रकार से कोरोना काल में नियमों की अवेहलना करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती हैं।

सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर रविवार को दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें डेली नीड्स और दवाइयों की दुकानें ही खोली जा सकती हैं, लेकिन सुंदरनगर में मिठाई विक्रेता दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से उनकी अपील है कि नियमों को तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

आशीष शर्मा कार्यकारी एसडीएम सुंदरनगर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रविवार को डेली नीड्स और दवाई की दुकानों के अलावा अन्य किसी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। अगर कहीं पर अन्य दुकानें खुली हैं तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।