यहां आएं तो जरा संभलकर, बिजली विभाग की यह लापरवाही पड़ सकती है भारी

 उज्जवल हिमाचल। पंचरुखी

पंचरुखी उपमंडल के तहत फीडर घाड में खौला बस्ती के पास बिजली की तारें जमीन को छूने लगी हैं। तारें जमीन से मात्र कुछ फुट की ऊंचाई पर हैं। यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। बिजली विभाग की ये लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। लेकिन विभाग अनभिज्ञ बना हुआ है और तो और बिजली बोर्ड ने अपनी इस 3 फेस लाइन में जहां स्पेसर लगे होते हैं ताकि बिजली लाइन में दूरी बनी रहे। लेकिन विभाग ने यहां स्पेसर की जगह तारों में बांस की लकड़ी फंसा कर दूरी बना रखी है।


स्‍थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड को दर्जनों बार इस समस्या के बारे में बता चुके हैं कि यह तारें किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं। इसलिए इन तारों को ऊंचा किया जाए, लेकिन शायद बोर्ड के आलाधिकारी शायद किसी बड़ी दुर्घटना होने का ही इंतजार कर रहे हैं। उन्हें शायद लोगों के जीवन से कोई लेना देना नहीं हैं। कई बार बाेलने के बावजूद आज तक समस्या हल नहीं की है, मानो बोर्ड किसी हादसे के इंतजार में बैठा हो।

बिजली विभाग के एसडीओ संजय मेहरा का कहना है कि अगर ऐसी बात है तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा। बिजली लाइन को दुरुस्‍त किया जाएगा।