प्रदेश में लांच होगा कपड़ों का ब्रांड ‘छैल’

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित युवा पंडित विशाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के अपने क्लॉथ ब्रांड छैल की शुरुआत करेंगे। चिंतपूर्णी विधानसभा के दुहल बंगवाला से संबंधित विशाल शर्मा विशाल ईवेंट गुरु प्राइवेट लिमिटेड फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने कंपनी की तरफ से एक और नई पहल करने का निर्णय किया है जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने देवभूमि हिमाचल को समर्पित ब्रांड का नाम भी छैल रखा है। छैल क्लॉथ ब्रांड का लक्ष्य हिमाचल के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

आत्मनिर्भर अभियान के तहत विशाल शर्मा करेंगे शुरुआत

कंपनी के डायरेक्टर नरेश शर्मा ने बताया इसमें खास तौर इंटरनेशनल मार्किट का अध्ययन करने के बाद एक इन्वेस्ट हिमाचल नाम से एक प्रोपजल तैयार किया है जिसमें हर कोई आसानी से शामिल होकर खुद का व्यवसाय कर सकता है । कंंपनी की तरफ से प्रोडक्ट से लेकर , लांचिंग, मार्केटिंग व स्टोर ,सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिलाओं, बच्चों, को भी इस मुहिम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा पारिवारिक कारणों से व अन्य कारणों से कहीं आ जा नहीं सकती महिलाओं को भी रोजगार का अवसर विशाल ईवेंट गुरु प्राइवेट लिमिटेड उपलब्ध करवाएगी।

इस क्लोथिंग ब्रांड की शुरुआत सरकाघाट, कांगड़ा, अर्की व चिंतपूर्णी, से होगी, जहां स्टोर खोले जाएंगे। विशाल इवेंट गुरु कंपनी के फाउंडर्स विशाल शर्मा ने देवभूमि के हर नौजवान ,मातृ शक्ति से इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया है। इस खास मौके पर कंपनी के एसोसिएट सदस्य स्मृति ठाकुर, सोनम, मुस्कान, विहस्तिका, हर्ष, मौजूद रहे।