राजकीय कॉलेज तकीपुर में नई CSCA कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

सीएससीए का महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान

कांगड़ाः अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में सीएससीए सत्र 2022- 23 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस अत्री ने द्वीप प्रज्वलन करके की। प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएससीए का महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा पढ़ाई में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सीएससीए का सदस्य चुना गया है। प्राचार्य ने नई सीएससीए कार्यकारिणी से कहा कि वे महाविद्यालय की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे और महाविद्यालय प्रशासन भी सदैव उनके सकारात्मक कार्य में साथ खड़ा रहेगा।

इसके पश्चात प्राचार्य ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर नीतिका चौधरी बीए तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष बबीता बीकॉम तृतीय वर्ष, सचिव प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष और सह सचिव पद पर हर्षिता राणा बीए प्रथम वर्ष को चुना गया। इसके अतिरिक्त सीएससीए कार्यकारिणी में बतौर सदस्य चुने गए कक्षा प्रतिनिधियों, क्लब और सोसायटी की ओर से मनोनीत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ेंः भारत चुनाव आयोग ने बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए शुरू की बैलट पेपर की सुविधा

कक्षा प्रतिनिधियों में आलिका चौधरी बीए तृतीय वर्ष, निशिता कुमारी बीकॉम तृतीय वर्ष, सुहानी बीकॉम तृतीय वर्ष, नीतिका बीए द्वितीय वर्ष, अंकिता कुमारी बीएससी द्वितीय वर्ष, अंशिका सुमन बीए प्रथम वर्ष, सोनाली बीकॉम प्रथम वर्ष एवं कोमल डढवाल बीएससी प्रथम वर्ष चुनी गई।

रोवर एंड रेंजर्स में अक्षय एवं वनिता भाटिया, सांस्कृतिक गतिविधियों में अंकित राणा एवं सविता देवी, खेलकूद में राहुल चौधरी एवं कोमल, इको क्लब में नम्रता, रोड सेफ्टी क्लब में विशाल को चुना गया। सीएससीए के संयोजक डॉक्टर नीरज शर्मा ने अपने भाषण में चुने गए सीएससीए के सदस्यों को अपना कार्य निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन प्रोफेसर अमरीश घई ने किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर भगवान दास द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन, प्रोफेसर संजीव पुरी, डा. प्रीति वाला, प्रोफेसर अमन वालिया, प्रो. लेखराज, प्रो सतपाल, जनक, मनीष, ओंकार, योगेश्वर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।