सायबर ठगी का नया तरीका, जानिए कैसे होती है ऑनलाइन धोखाधड़ी

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

महाराष्ट्र में एक रिटायर्ड एसीपी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड अधिकारी ने ऑनलाइन सूखे मेवे खरीदने के लिए ऑर्डर किया था। जिसके बाद उनके बैंक खाते से 31 हजार रुपये निकाल लिए गए। रिटायर्ड अधिकारी ने मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः चाची से भतीजे को हुआ प्यार, फिर लव स्टोरी में मचा कत्लेआम

पीड़ित की पहचान पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ज्ञानदेव वानखेड़े के रूप में हुई है। बता दें कि ज्ञानदेव वानखेड़े भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीन वानखेड़े के पिता हैं। समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले में चर्चा में रहे थे। खबर के अनुसारए ज्ञानदेव वानखेड़े ने फेसबुक पर सूखे मेवे का एक विज्ञापन देखा था। इस पर वानखेड़े ने विज्ञापन में दिए नंबर पर कॉल करके सूखे मेवे का ऑर्डर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें