अंशुल शांडिल ने नूरपुर बीडीओ का संभाला कार्यभार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

सरकार की जन कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मेरी प्राथमिकता होगी। यह जानकारी देते हुए नूरपुर के बीडीओ अंशुल शड़िल ने देते हुए कहा कि नवनिर्मित पंचायतों पर विशेष फोकस रहेगा ।नूरपुर ब्लाक को शौच मुक्त करने का मुुख्य लक्ष्य होगा। आज ब्लॉक नूरपुर में नए बीडीओ के रूप में अंशुल शांडिल ने कार्यभार संभाल लिया है। एक भेंट वार्ता में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई।

जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतर कर सही प्रारूप प्रदान करना प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा! उन्होंने कहा कि विधानसभा नूरपुर में 8 नई पंचायतो का निर्माण हुआ है! उन सभी नवनिर्मित पंचायत के प्रति उनका विशेष फोकस रहेगा तथा जिन पंचायत के भवनों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है उसके बारे में सभी के साथ बैठकर हर संभव हल निकाला जाएगा।

शौच मुक्त नूरपुर के बारे में पूछे गए प्रश्न पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अभी-अभी ज्वाइन किया है तथा स्टाफ और प्रतिनिधियों की मीटिंग रखी गई है! उसके बाद ही सभी कार्यों को दिशा दी जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें