राजधानी में आज से लागू पानी की नई दरें, बिलों में दस फीसदी तक का इजाफा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी में कूड़ा शुल्क और पेयजल बिल जमा करवाने के लिए शहरवासियों को आज से जेब और ढीली करनी पड़ेगी। पहली अप्रैल से कूड़ा शुल्क और पानी के बिलों में दस फीसदी का इजाफा होने जा रहा है। इसकी साथ पानी की नई दरें लागू हो जाएंगी। घरेलू उपभोक्ताओं को 88 रुपये की जगह अब 97 रुपये कूड़ा शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसी तरह दुकानों, ढाबों, होटलों, रेस्तरां, स्कूल, बैंक, सरकारी महकमों आदि को भी पहले से दस फीसदी ज्यादा कूड़ा शुल्क भरना होगा।

नगर निगम पूरे साल का कूड़ा शुल्क एकसाथ जमा करवाने पर दस से सौ रुपये तक का डिस्कांउट भी देगा। मई महीने में लोगों को अप्रैल के बढ़े हुए बिल जारी किए जाएंगे। इसी तरह दो साल बाद शहर में पानी की दरें भी दस फीसदी बढ़ने वाली हैं। सरकार के निर्देशानुसार हर साल पेयजल दरों में दस फीसदी की बढ़ोतरी होती है। बीते साल कोरोना के कारण पेयजल दरें नहीं बढ़ाई गईं थीं। लेकिन इस बार दस फीसदी की बढ़ोतरी तय है।

हालांकि छह अप्रैल को होने वाली पेयजल कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कंपनी जनता को कोई रियायत नहीं देगी। शहर में 35 हजार पेयजल उपभोक्ता हैं जिन्हें अब ज्यादा बिल देना होगा। कंपनी के स्वतंत्र निदेशक दिग्विजय चौहान ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पेयजल बिलों में दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस पर निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा।