यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की नई टीम गठित

भूषण शर्मा। नूरपुर
यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम द्वारा सोमवार को बैठक का अयोजन आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूथ ऑफ नूरपुर अगेंट्स ड्रग्स के अध्यक्ष रवि मेहरा ने की। इस दौरान गंगथ से नई टीम का गठन किया गया और लगभग 30 युवकों ने नशे के खात्मे का संकल्प लिया।

नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम के नए सदस्यों राहुल, मुनीश, मोहित आदि ने बताया कि आज के बाद इस इलाके में अगर कोई नशा बेचता है या करता है उसे जागरूक किया जाएगा कि नशा बुरी आदत है। उन्होंने बताया कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

यूथ ऑफ नूरपुर अगेंट्स ड्रग्स के अध्यक्ष रवि मेहरा ने बताया कि गंगथ में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर कोई नशा करता है या बेचता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। रवि मेहरा ने बताया कि युथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स द्वारा पूरे हिमाचल में नशे के खिलाफ लडऩे के लिए टीमें गठित की जाएगी। नशे को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इस मौके पर अंकुश शर्मा, मुनीश घई, कमल, शिति पठानिया, लवली पठानिया, राहुल पठानिया, शुभम, अंकु, रजत, भूपिंदर, पंकु, प्रिंस, प्रशांत, जतिन, अरुण, राहुल, मोहित, अश्वनी, निखिल, मोहित सहित अन्य युवा मौजूद रहे।