शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में नए प्रशिक्षुओं का आगाज

शरण कॉलेज में "मां सरस्वती की वंदना" प्रस्तुति देकर लूटी वाहवाही

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

नार्दन इंटरनेशनल एजुकेशन रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा के प्रांगण में 6 नवंबर के दिन बीएड व डीएलएड के नए सत्र का आगाज प्रबन्धक एचके चांद सैनी व चेयरमैन अंशुल सैनी के नेतृत्व में हवन यज्ञ और मंत्रोचारण के साथ हुआ। जिसमें नॉर्दन इंटरनेशनल के प्रबन्धक सहित सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। हवनयज्ञ में बीएड व डीएलएड के नए प्रशिक्षुओं के साथ पुराने बैच की प्रशिक्षु छात्राओं ने भी आहुतियां डाली।

हवन यज्ञ के उपरांत नए प्रशिक्षु छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं को प्राचार्या सहित अध्यापक वर्ग से रूबरू होने का अवसर मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या व स्टॉफ द्वारा मां सरस्वती की वन्दना एवं ज्योति प्रज्वलन के साथ हुआ। साथ ही पुराने बैच की छात्राओं द्वारा सरस्वती मां की वंदना प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत नए प्रशिक्षुओं के स्वागत में शिल्पा और काजल ने सुंदर सा भजन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ेंः भारत विकास परिषद ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में करवाई रंगोली प्रतियोगिता

तदुपरांत प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा ने नए प्रशिक्षुओं का कॉलेज पधारने पर भरपूर स्वागत किया तथा सर्वप्रथम उन्हें कॉलेज में साल भर होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जीवन में कामयाबी हर व्यक्ति का सपना होता है। जिसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन जरूरी है। इसलिए अगर कामयाब होना है तो कदम कदम पर अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ना है।

उन्होंने कॉलेज की सभी सोसाइटी एकमेटी की भी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को दो वर्षीय कोर्स के दौरान पढ़े जाने वाले पाठ्यक्रम की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक तथा शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें