NEW YEAR: जश्न के मौके पर बढ़ने लगे काले कारोबारियों के धंधे

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों सैलानी पहुंचे हैं। ऐसे में जश्न के इस मौहाल में काले कारोबार की भी सक्रियता भी बढ़ गई है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन में बल्ह थाना थाना की टीम ने नागचला में नाकाबंदी के दौरान लग्जरी वाहन से 918 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कुल्लू से चरस खरीदकर अपने साथ ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह ने नागचला में मंगलवार सुबह को नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस द्वारा 20-25 वाहनों को चेक किया गया। इस बीच एक काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। जिसे जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 918 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान जयदीप 33 निवासी दौलताबाद गुरूग्राम हरियाणा व सोनू 21 निवासी पालम विहार, गुरूग्राम हरियाणा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः जाइका प्रोजेक्ट को शिखर पर पहुंचा रहे नागेश गुलेरिया : चंद्रशेखर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और चरस की खेप किससे खरीदी गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी इसकी पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें