एनएच पर एक साथ 4 वाहनों में टक्कर, काेई हताहत नहीं

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर मनाली स्वीट्स के बाहर एक साथ चार वाहनों में टक्कर होने से एक घंटा हाईवे जाम रहा। इस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मामले में दो कार,एक बुलेट बाइस और एक ट्रक में टक्कर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैैैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद हाई-वे पर यातायात बहाल करवाया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कार (एचपी-24-बी-6203) बिलासपुर की ओर से कंट्रोल गेट की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब उक्त कार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर मनाली स्वीट्स के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे बुलेट बाइक (एचपी-82-6829) के साथ टक्कर होने से दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। टक्कर में बुलेट सवार और कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, इसी दौरान सड़क पर कंट्रोल गेट से बिलासपुर की ओर जा रही आल्टो कार (एचपी-31-ए-6387) के चालक द्वारा अचानक घटित दुर्घटना के कारण ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्रक (एचपी-65-बी-0525) में टक्कर हो गई।

हाई-वे पर एक साथ 4 वाहन टकराने से लगभग एक घंटा जाम रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे-21 पर चार वाहनों में टक्कर हो गई है और हादसे में वाहन सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।