एनएचएम कर्मियों का “काम छोड़ो आंदोलन” दूसरे दिन भी जारी

उज्जवल हिमाचल। मंडी/सोलन

जिला मंड़ी उपमंडल सरकाघाट की तहशील बलद्वाडा में स्वास्थ्य खंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अपने “काम छोड़ो आंदोलन” को जारी रखा है बलद्वाड़ा इकाई के महासचिव डॉ विपुल ने बताया की हमारी एकमात्र मांग है नियमित पे स्केल अथवा नियमितीकरण,जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक यह काम छोड़ो आंदोलन जारी रहेगा । इस आंदोलन में स्वास्थ्य इकाई के महासचिव डॉ. विपुल, डा. प्रतिभा, डॉ. विशाल सोनी, डॉ नम्रता, सुमित, हेमंत कुमार, नंदलाल, मीना कुमारी, अनीता, कमल शर्मा आदि कर्मचारी शामिल रहे।

वहीं सोलन में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अनुबंध पर रखे गये कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन भी जिला सोलन के सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहे व सरकार से मांग की कि उन्हें जल्द नियमित जल्द पूरा किया जाये वर्ना यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, इस हड़ताल से जिला सोलन में स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि सरकार उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि वह 20 वर्शो से अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग में सेवाये दे रहे है लेकिन उन्हें अब नियमित किया जाये ताकि उनके परिवार का भरण पोशण सही से हो सके।