एसएफआई देहरी के 12वें इकाई सम्मेलन में निखिल बने अध्यक्ष

अरुण पठानिया। देहरी

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी की एसएफआई इकाई का 12वां इकाई सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्य सचिव अमित ठाकुर, जिला अध्यक्ष रूपांश राणा तथा पूर्व इकाई अध्यक्ष पूजा ठाकुर उपस्थित रहे। सम्मेलन में 41 लोगों की कमेटी का गठन किया गया। वहीं 15 लोगों का सचिवालय चुना गया। इस दौरान मुकेश कुमार को सचिव और निखिल को अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार काम कर रही है। जिनकी नीतियां शिक्षा को प्राइवेट हाथों में देने की है। इसका जीता जागता उदाहरण मोदी सरकार के द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है। ऐसे में पूरे देश के सरकारी शिक्षण संस्थानों को सोची समझी साजिश के तहत इसे कारपोरेट के हाथों में देना स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है ।वहीं जिला अध्यक्ष रूपांश राणा ने कहा कि आज सरकारी शिक्षा को बचाने के लिए सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ऐसे में सभी छात्रों को मोदी सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाने की जरूरत है।वहीं कहा कि दूसरी तरफ महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते छात्रों को अपनी बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।

पूर्व इकाई अध्यक्ष पूजा ने कहा कि आज देश के अंदर लगातार शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है। जिससे बच्चो की समग्र विकास नहीं हो रहा है। और अगर आने वाले समय में जल्द से जल्द सभी शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए। तो देश के छात्रों को लामबंद करते हुए एसएफआई आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

नव निर्वाचित अध्यक्ष निखिल ने कहा कि आज हमे मिल कर इस सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है। नव निर्वाचित सचिव मुकेश ने कहा कि आज कालेज के अंदर बस पास काउंटर न होने के कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और कालेज के अंदर कैंपस की समस्या, क्लास रूम में डेस्क की समस्या का समाधान नहीं होने पर आने वाले समय में एसएफआई प्रदेश सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।