शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होना चिंता का विषय : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

वीरता गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कांगड़ा पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर विधायक पवन काजल ने चिंता जाहिर की है। काजल ने कहा कि पुलिस थाना में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होना चिंता का विषय है और गुंडागर्दी को सरंक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर प्रदेश सरकार शीघ्र कठोर कार्रवाई करें, ताकि जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन और न्याय प्रणाली पर बना रहे। काजल ने कहा कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चरमरा कर रह गई है।

गुंडागर्दी, नशा माफिया, अवैध खनन चरम सीमा पर है। गरीब वर्ग को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। काजल ने कहा अगर सरकार ने कांगड़ा पुलिस थाना के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही न की, तो वह भी न्याय के लिए वीरता के ग्रामीणों साथ संघर्ष में
शामिल होंगे।