हिमाचल: कोरोना पर राहत , 136 दिनों बाद कोरोना से नहीं गई एक भी जान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना पर प्रदेश को फिलहाल राहत मिल गई है। करीब 136 दिनों बाद किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे पहले 21 फरवरी को कोरोना से एक मौत हुई थी और इसके बाद आंकड़ा बढ़ता गया। वीरवार को कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं प्रदेश में कोरोना के 125 नए मामले आए हैं जो चिंता का विषय है। शिमला 24, चंबा 23, सोलन 19, कांगड़ा 15, मंडी 15, बिलासपुर 12, हमीरपुर सात, किन्नौर तीन, कुल्लू दो, लाहौल-स्पीति दो, ऊना दो और सिरमौर में एक नया मामला आया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 159 मरीज ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203245 पहुंच गया है।

कोवैक्सीन को जल्द मिलेगी WHO की मंजूरी, फाइनल फेज के ट्रायल का डेटा अच्छा