ज़ब तक कोई पॉलिसी नहीं बनती तब तक किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को ना निकाला जाए!

No outsourced employee should be fired until a policy is made!

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ शैलेन्द्र कुमार क़ी अध्यक्षता में जलशक्ति विभाग व महिला एवं बाल विकास, बिजली विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें अनुरोध किया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों क़ा कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने क़ी वजह से उनका सेवाकाल समाप्त किया जा रहा है उनकी सेवाओं क़ी पुनः बहाली क़ी जाए व यह भी अनुरोध किया गया कि ज़ब तक कोई पॉलिसी नहीं बनती है तब तक किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से ना निकाला जाए व जिनको यदि निकाला गया है उनकी पुनः सेवा बहाली क़ी जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।