रावी नदी में बहे व्यक्ति का दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग…! तलाश जारी

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

रावी में बहे पांगी के व्यक्ति का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की टीम ने परेल, उदयपुर व कियाणी तक व्यक्ति को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसे ढूंढने में सफलता नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को चम्बा शहर में रह रहे पांगी घाटी का विवेक कुमार लापता हो गया है। कुछ लोगों ने उसे रावी में छलांग लगाते हुए देखा तथा परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर राफ्टिंग से सर्च अभियान शुरू किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

आज पुलिस की टीम ने रावी किनारे सर्च अभियान के दौरान लोगों ने रावी मे बहे युवक की तस्वीर को सांझा किया तथा बताया कि युवक के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो वह पुलिस को तुरंत सुचित करे। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि रावी नदी में लापता को तलाशने का अभियान बुधवार को जारी रहा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...