पंचायती राज चुनावों काे विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों के चलते विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पंचायत प्रधान पद के लिए 105, उपप्रधान पद के लिए 138 तथा पंच के लिए 314 लोगों के द्वारा नामांकन भरा गया। वीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 222 लोगों द्वारा प्रधान पद, 243 लोगों द्वारा उपप्रधान पद तथा 539 लोगों द्वारा पंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। गौर हो कि नादौन क्षेत्र में कुल 59 पंचायतें तथा एक नगर पंचायत है। जहां नगर पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वहीं, आज शनिवार को पंचायतों के लिए नामांकन का अंतिम दिन है।