सुजानपुर नगर परिषद में तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

एस के शर्मा। हमीरपुर

नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर सात में भाजपा और कांग्रेस समर्थित व एक अन्य उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज आपत्ति की सुनवाई करते हुए एसडीएम सुजानपुर ने तीन प्रत्याशियों को अयोग्य ठहराते हुए उनके नामांकन पत्र रद्द कर दिए हैं। जिसके चलते आगामी 10 जनवरी को होने वाले मतदान से पूर्व ही भाजपा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चुनावी दंगल से बाहर हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए एसडीएम के पास मंगलवार को आपत्ति दर्ज करवाई थी।


नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 में कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन, इनमें जहां एक भाजपा समर्थित उम्मीदवार के परिवार पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप था। वहीं, उन्हीं की पत्नी की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र गलत भरने के चलते पति-पत्नी दोनों का नामांकन पत्र रद्द हो गया। कांग्रेस समर्थित उतरे प्रत्याशी ने यह आरोप लगाए थे। जबकि, भाजपा समर्थित ने भी कांग्रेस प्रत्याशी पर सूचना छुपाने का आरोप लगाया था। जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मंगलवार को दस्तावेजों समेत आपत्ति पत्र दाखिल किए थे। जिसका बुधवार को एसडीएम कार्यालय में फैसला सुनाया गया। जिसमें वार्ड सात में तीनों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए। दोनों दलों के प्रत्याशियों के वार्ड नंबर सात से बाहर होने के चलते अब मात्र इसी वार्ड से उतरे आजाद उम्मीदवारों के हाथ ही बागडोर रह गई है। अब चुनावी मैदान में रहे वार्ड नंबर 7 के दो आजाद उम्मीदवार किस-किस पार्टी के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश करेंगे या आजाद उम्मीदवार के तौर पर किस्मत अजमाएंगे, शहर में इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।


उपमंडल अधिकारी नागरिक सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने बताया कि शहरी विकास विभाग के नियमों के तहत तीनों नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।