7 दिनों से पेयजल आपूर्ति न हाेने से लाेग परेशान

कार्तिक। बैजनाथ

उपमंडल के महालपट्ट पंचायत के गांव पहलून में बीते 7 दिनों से पेयजल आपूर्ति न होने से लगभग 40 घरों के लोग परेशान हैं। बार-बार विभाग के अधिकारियों से मांग के बावजूद ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों में उपप्रधान काका शर्मा, राजीव राणा, तेजपाल राणा, अमन राणा, रविंद्र राणा, नरेश, नितेश, विशाल, गंगासागर दीक्षित, विजय पाल, कार्तिक राना, वीना, सारिका, कमलेश, नवनीत, गौरव, भारत शर्मा, कृष्ण चंद रामबहादुर, बेनी राणा, करण सिंह, तरुण देव, सुरजीत, मंगत, प्रकाश, सुरेंद्र व राजेंद्र आदि ने बताया कि वे पिछेल एक सप्ताह से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति न होने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राकृतिक स्रोत में पानी बहुत कम है। इसके चलते ग्रामीणों को दूर से जीप में पानी ढोकर जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो यहां पर पेयजल सप्लाई करने वाली पाइपें के टूटने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी।

इससे उन्हें परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को भी इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान की मांग की। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अमित चौधरी का कहना है। पाइप के चोक होने से पानी की आपूर्ति कम हो रही है। वीरवार को पाइपों को बदलकर जल्द ही ग्रामीणों को पानी की सुचारू सप्लाई कर दी जाएगी।