उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने महाराणा प्रताप सागर झील पौंग वांध का दौरा किया व सर्कल नूरपुर के तहत चल रही जल शक्ति विभाग की अलग अलग परियोजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से फिडबैक ली । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौंग बाध भी पर्यटक स्थल गोवा से कम नही है। पौंग बाध की सुंदरता पर्यटकों को अपने और खिंचती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा एक दिवसीय दौरे के दौरान पौंग बांध पर पंहुचे हुए थे।
ओंकार चंद शर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं वित्तायुक्त राजस्व हैं। उनके पास जनजातीय विकास तथा जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी है। ओंकार चंद शर्मा को गृह एवं सतर्कता विभाग का जिम्मा चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद सौंपा गया है। इस मौके पर सहायक अभियन्ता फतेहपुर अमित रंधाबा, तहसीलदार फतेहपुर व वर्क इन्सपेकटर अश्विनी धीमान आदि मौजूद रहे।