मानसून सीजन के लिए नूरपुर प्रशासन ने कसी कमर…! तैयारियां पूरी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर आज कार्यालय में एसडीएम आईएएस गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा मानसून सीजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।एसडीएम गुरसिमर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सीजन के दौरान सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी अपने दूरभाष पर 24 घंटे उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान नोडल अधिकारियों का विशेष उत्तरदायित्व रहेगा इसलिए उन्हें अपने विभाग के निर्धारित कार्यों से पूर्णतः अवगत होना चाहिए ताकि किसी भी आपदा के दौरान संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी से किसी भी समय सीधा सम्पर्क स्थापित कर राहत कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में नाईट शिफ्ट के लिए कर्मचारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।गुरसिमर सिंह ने सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्गत जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए खतरनाक पेड़ों और ब्लैक स्पॉट की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि ऐसे खतरनाक पेड़ों को समय पर काटा जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के नोडल ऑफिसर से मानसून के दौरान पानी की निकासी के लिए सड़कों के ड्रैनेज सिस्टम के उचित रखरखाव को सुनिश्चित बनाये रखने के साथ उचित संख्या में मशीनरी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को शहर के सभी बार्ड सदस्यों से उचित संचार बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्यों को अंजाम दिया जा सके।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को सभी पेयजल स्कीमों को सुचारू बनाए रखने के साथ बरसात के मौसम में जल जनित रोगों के संभावित खतरे तथा उसकी रोकथाम के लिए भंडारण टैंकों की सफाई व क्लोरीनेशन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का स्वास्थ्य संस्थानों में वितरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून सीजन के दृष्टिगत आपस में समन्वय स्थापित करें।इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदवां ज्ञान चंद,नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...